चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे आकार ले रहा रहा अर्बन प्लेस, पीएम मोदी अगले महीने कर सकते है उद्घाटन
स्मार्ट सिटी की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही काशी में अगले महीने तक एक नया बाजार मिलेगा। स्मार्ट सिटी से चौकाघाट-लहरतारा फ्लाई
वाराणसी। स्मार्ट सिटी की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही काशी में अगले महीने तक एक नया बाजार मिलेगा। स्मार्ट सिटी से चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से में अर्बन प्लेस का कार्य कराया जा रहा है। इस महीने मई में इस योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतार दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण भी करा दिया जाएगा।
फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर लंबी जगह में फूड कोर्ट, ओपन कैफे के साथ ही ट्रैफिक रोड इन्फास्ट्रक्चर और अर्बन प्लेसमेकिंग को विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग एवं यातायात सड़क संसाधनों का विकास हो रहा है।
इसके तहत फ्लाईओवर के नीचे कुल 1.9 किमी सड़क विस्तार के बीच का अर्बन स्पेस व लैंड स्केपिंग से विकास कराया जा रहा है। खूबसूरत कैंट स्टेशन और अंतरराज्यीय बस स्टेशन के ऊपर से गुजर रहे इस फ्लाईओवर के नीचे का हिस्सा शहर के पर्यटकों को भी लुभाएगा।
फ्लाईओवर के नीचे स्थान को विकास यातायात की सुगमता, यात्रियों व दर्शनार्थियों की सुविधा एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में ही व्यावसायिक दृष्टि से निर्धारित स्थलों पर कियोस्क, दुकान, वेडिंग जोन, विज्ञापन आदि का प्रावधान किया जा रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पैदल यात्रियों के लिए क्रासिंग व अन्य संसाधन विकसित होंगे।
What's Your Reaction?